Melania Trump: बाइडन की पत्नी के निमंत्रण पर मेलानिया ट्रंप व्हाइट हाउस नहीं जाएंगी! जानिए पूरा मामला

Share this News

Melania Trump: बाइडन की पत्नी के निमंत्रण पर मेलानिया ट्रंप व्हाइट हाउस नहीं जाएंगी! जानिए पूरा मामला

अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया व्हाइट हाउस में आयोजित बैठक में शामिल नहीं होंगी। एक रिपोर्ट के मुताबिक मेलानिया का जिल बाइडन के साथ बैठक में शामिल होने की उम्मीद नहीं है।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन का कार्यकाल खत्म होने में लगभग 68 दिन बाकी हैं। सत्ता हस्तांतरण की प्रक्रिया 20 जनवरी को निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की शपथ के साथ पूरी हो जाएगी। इससे पहले व्हाइट हाउस में बैठक आयोजित होनी है। इसमें बाइडन की पत्नी जिल बाइडन भी मौजूद रहेंगी। हालांकि, सीएनएन की एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका की पूर्व फर्स्ट लेडी और निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी इस पारंपरिक व्हाइट हाउस मीटिंग में शामिल नहीं होंगी। 
जिल बाइडन ने भी पिछले हफ्ते मेलानिया ट्रंप को आमंत्रित किया
सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप को प्रचंड बहुमत मिलने के बाद सत्ता के शांतिपूर्ण हस्तांतरण की पहल के तहत बाइडन ने ट्रंप को ओवल ऑफिस में आमंत्रित किया था। इसी कड़ी में परंपरा का निर्वाह करते हुए जिल बाइडन ने भी पिछले हफ्ते मेलानिया ट्रंप को आमंत्रित किया था। इसे अमेरिका में शांतिपूर्ण सत्ता हस्तांतरण का प्रतीक माना जाता है। निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक ट्रंप और बाइडन की मुलाकात बुधवार को होने वाली है।

बराक ओबामा की विदाई के समय मिशेल ने की थी मेलानिया की मेजबानी
मौजूदा प्रथम महिला व्हाइट हाउस में भावी राष्ट्रपति की पत्नी की मेजबानी करती हैं। ये परंपरा 2016 में भी निभाई गई थी। पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल में तत्कालीन प्रथम महिला मिशेल ओबामा ने व्हाइट हाउस के येलो ओवल रूम में चाय के लिए मेलानिया ट्रंप की मेजबानी की थी। मिशेल मेलानिया को निजी निवास के दौरे पर भी ले गई थीं। 2020 में यह परंपरागत मेजबानी नहीं हुई थी। इस साल का राष्ट्रपति चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद कैपिटल हिल हिंसा के कारण काले अध्याय के तौर पर याद किया जाता है।

इस साल के चुनाव में ट्रंप और कमला हैरिस को कितने वोट मिले हैं
गौरतलब है कि रिपब्लिकन प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रंप को इस चुनाव में 50.3 फीसदी वोट के साथ कुल 312 इलेक्टोरल कॉलेज वोट मिले हैं। उनकी प्रतिद्वंद्वी और भारतवंशी डेमोक्रेट प्रत्याशी कमला हैरिस को केवल 226 इलेक्टोरल कॉलेज वोट (48.1 फीसदी वोट) मिले हैं। वोटों की संख्या के मामले में देखें तो ट्रंप को कुल 7.51 करोड़ से अधिक वोट मिले हैं। कमला हैरिस को 7.18 करोड़ से अधिक वोट मिले हैं।