सैयदराजा में नंदी भगवान की मृत्यु, गौ सेवकों ने किया सम्मानजनक अंतिम संस्कार

WhatsApp Image 2025 06 24 at 20.25.44 a756bd46
Share this News

दुखद घटना: सैयदराजा में नंदी भगवान की मृत्यु

बुजुर्ग नंदी भगवान् की मृत्यु होने पर गौ सेवकों व स्थानीय लोगों के मद्त से नंदी भगवान् कों , जे सी बी , से गढ्ढा खुदवाकर सम्मान पूर्वक अंतिम क्रिया क्रम किया गया

 

गौ सेवकों का सम्मानजनक प्रयास

सबके आंखे नम थी पूरा सैयदराजा को उनके जाने का गम सबके चेहरे पर दिखाई दे रहा था इस दुःख के मौके पर विगत कई वर्षों से गौ माता की सेवा करते आ रहे

उनके लिए अपना जीवन न्योछावर करने वाले अपना सारा जीवन उनकी सेवा में समर्पित कर चुके चन्दौली गौ सेवा के ( जिला अध्यक्ष ) परमा नंद तिवारी , अजय वर्मा ,शुभम पाण्डेय , चन्दन यादव ,शिवम् सेठ , अनिकेत केशरी , बिक्की केशरी , अरविन्द केशरी , जितेंद्र विश्वकर्मा ,अमित वर्मा ,सामू जयसवाल , सिताराम , मुन्ना सोनकर , विवेक , रूपेश उपाध्याय, बृजेश पाण्डेय, शैलेश तिवारी, यशवंत सिंह आस पास के सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे 🙏

हरिशंकर तिवारी
वरिष्ट जिला संवाददाता चन्दौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *