धर्म तालाब के पेटे में बना मदरसा भवन सीज, पक्के मकानों को तोड़कर करेंगे अतिक्रमण?

Share this News

धर्म तालाब के पेटे में बना मदरसा भवन सीज, पक्के मकानों को तोड़कर करेंगे अतिक्रमण?

धर्म तालाब के पेटे में बना मदरसा भवन सीज, पक्के मकानों को तोड़कर करेंगे अतिक्रमण मुक्त, लोगों के झलके आंसू राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के रायला उपखंड कस्बे में स्थित धर्म तालाब के पेटे में बने पक्के मकानो व आशियानो पर अब जेसीबी का पिला पंजा चलेगा। सोमवार को अतिक्रमण हटाने पहुंची जेसीबी को को देखकर वहां के घरों और मकानों में रह रहे लोगों की आंखों से दर्द के आंसू छलक गए। इस दौरान धर्म तालाब के पेटे में बने मदरसा भवन को भी प्रशासन ने सीज कर दिया गया। और अब पक्के घरों और मकानों में रहने वाले लोग इस कार्रवाई से गुस्सा हो गए। इस दौरान गुस्साए लोगों का कहना है कि जब उन्होंने यहां मकानों प्लाट खरीदे गए। तब नियमानुसार उन्होंने पटटे, रजिस्ट्री करवाई गई। तब जाकर इसके बाद में मकान बनाने के लिए बैंकों से मकान निर्माण हेतु लोन भी लिया गया। उनका कहना है कि यदि अगर किसी भी प्रकार की कोई गलत जगह में कनवर्जन करवाया गया है तो उस समय मौके पर सरकारी विभाग के अधिकारीयो ने न तो ध्यान दिया और न हीं हमें इस बारे में बताया गया। अब यहां पर बरसों से रह रहे हैं। अब मकान टूट जाएंगे तो हम कहां जाएंगे। मिलीभगत के चलते आमजनता को भ्रम में डाला जा रहा है।देखो टीवी न्यूज़ के लिए राजस्थान के शाहपुरा / पीपलूंद से हमारे संवाददाता दुर्गेश रेगर की खास रिपोर्ट 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *