डीसी मनरेगा ने किया लठिया गांव मे मनरेगा द्वारा कार्यो का जांच
चन्दौली चकिया तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत गांव लठिया कला मे लंबे इंतजार के बाद आज ब्लाक से डीसी मनरेगा, ग्राम पंचायत अधिकारी के साथ ग्राम पंचायत के द्वारा कराये गये कार्यो का अवलोकन कर पुरी जांच किया।
आज दोपहर मे बारिश मे अधिकारी मौका मुआयना किया जिसमे डीसी मनरेगा व ग्राम पंचायत अधिकारी के सामने विकाश की चिट्ठा खुल गया। जहा ग्राम प्रधान के द्वारा चार हैंड पंप का रिबोर दिखाया गया जिसमे बचाऊ के घर के पास लगे हैंडपंप का रिबोर , राजेंद्र सिंह के घर के पास, आदित्य सिंह के यहा रिबोर तथा कमला पान्डेय के यहा हैडपंप लगा दिखाया गया जहा मौके पर ना हैडपंप का रिबोर हुआ है और ना ही नया हैडपंप लगा है। मनरेगा अधिकारी के सामने गांव के लोग एक स्वर मे इसका विरोध किया वही विनोद कुमार पान्डेय के घर से कमला पान्डेय के घर तक लगभग पाच फिट चौड़ा 1500 मीटर लंबा कच्ची सड़क का बनाने का पैसा बिना बने पास करा लिया गया,
एक तरफ प्रधान प्रतिनिधि ने जहा हैंडपंप रिबोर की बात स्विकार किया वही जानकारो का कहना है कि एक बोर मे दूबारा बोर नही हो सकता। लेकिन प्रधान द्वारा डीसी मनरेगा के सामने कहा गया कि इसका पैसा गांव मे आये अधिकारी के उपर खर्च किया गया है।
वही मनरेगा के द्वारा कराये कार्यो मे काम कम पैसा ज्यादा देखने को मिला यानी फर्जि नाम डालकर पैसा पास कराया गया। वही पत्रकार के पुछने पर प्रधान पुत्र शुभम सिंह व सत्येन्द्र सिंह के द्वारा अभद्रता कर मोबाइल व माइक तोडने का प्रयास किया गया। जहा मौके पर डीसी मनरेगा व ग्राम विकाश अधिकारी मौजूद रहे।
मौके पर गिरजा सिंह यादव,अलखनाथ सिंह, नंद किशोर सिंह,स्वामी नाथ सिंह, संतोष विश्वकर्मा,अशोक पान्डेय,राम आसरे यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
हरिशंकर तिवारी
वरिष्ट जिला संवाददाता चन्दौली