चंदौली में गैंगस्टर एक्ट का वांछित अभियुक्त श्यामबाबू पटेल गिरफ्तार

Share this News

थाना अलीनगर जनपद चन्दौली थाना अलीनगर पुलिस द्वारा गैगेस्टर एक्ट के वांछित 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

Chandauli Alinagar Police team arresting gang leader Shyaam Babu Patel near Panchfedwa Underpass in June 2025.

आदित्य लांग्हे, पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा वांछित/वारण्टी अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अनन्त चन्द्रशेखर (आई.पी.एस.), अपर पुलिस अधीक्षक सदर व राजीव सिसोदिया, क्षेत्राधिकारी पी.डी.डी.यू. नगर के कुशल मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक अलीनगर विनोद कुमार मिश्रा के नेतृत्व में अलीनगर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना अलीनगर पर पंजीकृत मु.अ.सं. 221/2025 धारा 3(1) उ.प्र.गिरोहबन्द एवम् समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त गैंग लीडर श्यामबाबू पटेल पुत्र लालता पटेल निवासी वार्ड नं0 05 रामजानकी मंदिर के पास थाना अलीनगर चन्दौली (उ0प्र0) उम्र 27 वर्ष को पंचफेङवा अन्डरपास के पास पान की दुकान से दिनांक 16.06.2025 को समय करीब 09.50 बजे गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के आधार पर अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण–
श्यामबाबू पटेल पुत्र लालता पटेल निवासी वार्ड नं0 05 राम जानकी मंदिर के पास थाना अलीनगर चन्दौली। (गैंग लीडर)

आपराधिक इतिहास अभियुक्तगण–
श्यामबाबू पटेल पुत्र लालता पटेल निवासी वार्ड नं0 05 रामजानकी मंदिर के पास थाना अलीनगर चन्दौली(गैंग लीडर)
1-मु.अ.सं.- 84/2025 धारा 60/63 आबकारी अधि0 थाना अलीनगर चन्दौली।
2-मु.अ.सं.- 221/2025 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट थाना अलीनगर चन्दौली।

गिरफ्तारी का दिनांक, समय व स्थान –
दिनांक – 16.06.2025
समय – 09.50 बजे
स्थान – पंचपेङवा अण्डरपास के पास थाना अलीनगर जनपद चन्दौली

गिरफ्तारी/बरामदगी में शामिल पुलिस टीम-
निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा प्रभारी निरीक्षक थाना अलीनगर जनपद चन्दौली।
उ0नि0 शिवानन्द सिंह थाना अलीनगर जनपद चन्दौली।
का0 शैलेन्द्र यादव थाना अलीनगर जनपद चन्दौली।

हरिशंकर तिवारी
वरिष्ट जिला संवाददाता चन्दौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *