30,000+ श्रद्धालु! केदारनाथ कपाट खुलते ही दर्शन

Share this News

केदारनाथ धाम: कपाट खुलने के पहले ही दिन उमड़ा आस्था का सैलाब, 30,000 से अधिक श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

केदारनाथ, 3 मई 2025: बाबा केदारनाथ के कपाट 2 मई को ब्रह्म मुहूर्त में विधिवत पूजा-अर्चना के साथ श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। कपाट खुलने के पहले ही दिन श्रद्धा और भक्ति का ऐसा सैलाब उमड़ा कि 30,000 से अधिक भक्तों ने भगवान शिव के दिव्य दर्शन किए। यह दृश्य न सिर्फ भावुक कर देने वाला था, बल्कि यह आस्था की शक्ति और बाबा केदार के प्रति अटूट विश्वास का प्रतीक भी बना।

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, पहले दिन दर्शन करने वालों में लगभग 19,000 पुरुष, 10,000 महिलाएं और 361 अन्य शामिल रहे। देशभर से आए श्रद्धालु कपाट खुलने के इस पावन क्षण का साक्षी बनने पहुंचे। केदारनाथ मंदिर प्रांगण ‘हर हर महादेव’ और ‘जय बाबा केदार’ के जयकारों से गूंजता रहा।

मंदिर को इस वर्ष 108 क्विंटल फूलों से भव्य रूप से सजाया गया था, जिसे देखकर भक्त भाव-विभोर हो उठे। ऋषिकेश और गुजरात से लाए गए फूलों से सजे केदारनाथ धाम ने एक अद्भुत आध्यात्मिक छटा बिखेरी, जिससे श्रद्धालुओं का उत्साह कई गुना बढ़ गया।

श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने पहले से ही चाक-चौबंद इंतजाम कर रखे थे। दर्शन व्यवस्था को व्यवस्थित रखने के लिए टोकन प्रणाली लागू की गई, जिसमें हर घंटे एक निश्चित संख्या में भक्तों को दर्शन की अनुमति दी जा रही है। साथ ही, चिकित्सा शिविर, मोबाइल क्लीनिक, भोजनालय, विश्राम स्थल और साफ-सफाई की भी विशेष व्यवस्था की गई है।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं कपाटोद्घाटन समारोह में मौजूद रहे और उन्होंने पूजा-अर्चना में भाग लिया। साथ ही हेलीकॉप्टर से श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा कर शुभकामनाएं दीं।

चारधाम यात्रा 2025 की शुरुआत गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुलने के साथ 30 अप्रैल को हो चुकी है, जबकि बद्रीनाथ धाम के कपाट 4 मई को खुलेंगे। केदारनाथ धाम की यह यात्रा आगामी छह महीनों तक चलेगी, जिसके बाद नवंबर में शीतकालीन अवकाश के लिए कपाट बंद कर दिए जाएंगे।

श्रद्धा, सुरक्षा और सुंदरता का संगम बना केदारनाथ धाम इस बार एक नया अध्याय लिख रहा है – जहां भक्ति है, व्यवस्था है, और है आस्था की अद्भुत अनुभूति। #Kedarnath2025 #CharDhamYatra #BabaKedar #UttaraKhand 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *