प्रमुख सचिव ने अस्पतालों में देखी स्वास्थ्य सुविधाएं सेवाओं पर दिया जोर

Share this News

प्रमुख सचिव ने अस्पतालों में देखी स्वास्थ्य सुविधाएं, गुणवत्तापूर्ण सेवाओं पर दिया जोर

उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, पार्थ सारथी सेन शर्मा ने आज चंदौली जनपद के
पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला अस्पताल एवं नौबतपुर स्थित मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मरीजों को बेहतर और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित कराने पर विशेष बल दिया।

उन्होंने कहा कि मरीजों को सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर निर्धारित मानकों के अनुरूप सेवाएं दी जाएं और मरीजों की सुविधा के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को संवेदनशील और सक्रिय रहना चाहिए।

उन्होंने मेडिकल कॉलेज से संबद्ध पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला अस्पताल परिसर में निर्माणाधीन 300 बेड के अतिरिक्त वार्ड का निरीक्षण किया। निर्माणाधीन कार्यों की जांच कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला अस्पताल में प्रमुख सचिव ने आईसीयू वार्ड, पेसेंट वार्ड, आकस्मिक कक्ष, ओपीडी तथा निर्माणाधीन ऑपरेशन थिएटर सहित अन्य कक्षों का भ्रमण कर सुविधाओं को देखा। साथ ही आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के अंतर्गत पर्चा बनाने की प्रक्रिया को मरीजों के लिए सरल और सहज बनाने के निर्देश दिए। प्रमुख सचिव ने वहां की सेवाओं पर संतोष जताया और इन्हें लगातार बेहतर बनाए रखने के निर्देश दिए।


— ————— ———————-
उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, पार्थ सारथी सेन शर्मा ने नौबतपुर स्थित मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सभागार, क्लास, जिम कक्ष, खेल ऑडिटोरियम हाल सहित विभिन कक्ष का भ्रमण किया। उन्होंने एमबीबीएस की पढ़ाई पूरा करने के बाद स्टूडेंट्स से भविष्य की इच्छा जानी साथ ही आवश्यक सुझाव दिए।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग, मुख्य विकास अधिकारी आर जगत साईं, सीएमओ डॉ. वाई के राय, मुख्य अधीक्षक, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. अमित सिंह सहित अन्य मेडिकल कॉलेज के अधिकारी/शिक्षक उपस्थित रहे।

हरिशंकर तिवारी
वरिष्ट जिला संवाददाता चन्दौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *