मां को समर्पित राइजिंग सन का मदर्स डे

Share this News

मां को समर्पित राइजिंग सन का मदर्स डे

बबुरी मवैया स्थित राइजिंग सन वर्ल्ड स्कूल में शनिवार दिनांक 10 मई 2025 को मदर्स डे मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई। इसके बाद सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी गई।
इस मौके पर सभी बच्चों की माताओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं हुईं। बच्चों ने खुद से बनाए कार्ड अपनी मम्मियों को दिए। साथ ही डांस और सिंगिंग की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों की माताओं ने गीत नृत्य और भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया। बच्चों की माताओं के लिए कई मनोरंजक खेल भी रखे गए। विजेता माताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। बच्चों को वीडियों दिखाया गया, जिसमें आधुनिक युग में शिक्षा का महत्व बताया गया। शिक्षा प्राप्त करने की कोई उम्र नही होती, क्योंकि मनुष्य जीवन भर कुछ न कुछ सीखता रहता हैं। माताओं को भी अपने बच्चों की इच्छाओं का विशेष ध्यान रखना चाहिए।

अपने वक्तव्य में स्कूल की डायरेक्टर प्रवीण रुस्तम ने बच्चों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि “मां हमारे जीवन की सबसे पहली गुरु होती हैं। उनका स्थान भगवान से भी ऊपर होता है। वह हमें सिर्फ जन्म ही नहीं देतीं, बल्कि वह हमें संस्कार, प्रेम और आत्मविश्वास से भी भरती हैं। मां अपने बच्चों के लिए सब कुछ त्याग देती हैं और बच्चों की खुशी के लिए दिन-रात मेहनत करती हैं। ऐसे में मां के इसी त्याग, प्रेम और समर्पण को सम्मान देने के लिए हर साल मदर्स डे मनाया जाता है।इस अवसर पर स्कूल के वाइस प्रिंसिपल मुकेश कुमार सिंह, चंदा गुप्ता, जैस्मिन, मरजीना, प्रियंका पांडे, समीक्षा त्रिपाठी,नूरी खान, नीलम कुमारी, अनम सिद्दीकी साथ ही समस्त अभिभावक गण एवं शिक्षक मौजूद रहे!

हरिशंकर तिवारी
                    वरिष्ट जिला संवाददाता चन्दौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *