ज़रूरी इजाज़त के बिना खबर नहीं, डाक्टर ने लगाई रोक

Share this News

बिना इजाजत खबर लेने पर डाक्टर ने लगाई रोक,खबर के लिए लेनी होगी इजाजत

चन्दौली शहाबगंज विकास क्षेत्र परिसर में संयुक्त चिकित्सालय में डाक्टर अपने खुद के बनाए नियम से चलते है उन्हें सरकारी निर्देश हो या न्यायालय के निर्देश से कोई सरोकार नहीं है। वे अपने ही बनाए नियम को जनता के उपर प्रभावी करते है।आज जब खबर लेने कुछ पत्रकार चिकित्सालय में गये तभी पीएचसी में तैनात डाक्टर ने पत्रकार को खबर लेने से पुरे अभद्रतापूर्ण तरीके से मना कर दिया तथा यह निर्देशित किया कि आज के बाद कभी परिसर में दिखाई मत देना।डाक्टरों के व्यवहार से छुब्ध पत्रकारों ने धरना में बैठ गए।
छे घण्टों से अस्पताल परिसर में धरने पर बैठे पत्रकारों ने डाक्टरों के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। यही इस खबर को सुनकर नायब तहसीलदार व अपर मेडिकल आफिसर घटना स्थल पर पहुंचे और पत्रकारों का मान मनौव्वल करने लगे। अब सवाल यह उठता है कि अधिकारी इन डाक्टरों के गुनाहों पर कब तक पर्दा डालते रहेंगे। दूसरी बात ये भी है कि जब डाक्टर पत्रकारों के साथ अभद्रता करते है तो मरीजों के साथ क्या करते होंगे। अब जब डाक्टर ने पत्रकारों से अपने व्यवहार को खराब कर दिया है तो ये नही लगता की भविष्य में दुबारा भी
संबंध बन सकता है इसलिए इन डाक्टरों का यहां से अन्यत्र हटाना जरूरी है जिससे पत्रकारों के साथ आम जन को पीएचसी से लाभ प्राप्त हो सके।#चन्दौली #dekhotvnews #uttarpradesh

विजय बहादुर तिवारी
ब्यूरो चीफ चंदौली

2 thoughts on “ज़रूरी इजाज़त के बिना खबर नहीं, डाक्टर ने लगाई रोक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *