मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के अंतर्गत 109 कृषक आश्रितों को लगभग 5 करोड़ रुपए की सहायता राशि का वितरण

IMG 20250617 WA0010 scaled 1
Share this News

चंदौली कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के अंतर्गत 109 कृषक आश्रितों को लगभग 5 करोड़ रुपए की सहायता राशि का वितरण

IMG 20250617 WA0005

जनप्रतिनिधियों एवं जिलाधिकारी की उपस्थिति में कृषक परिवारों को वितरित किए गए प्रतीकात्मक चेक

चंदौली।मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के अंतर्गत आज जनपद चंदौली के 109 कृषक आश्रित परिवारों को कुल ₹5,07,60,000 (पांच करोड़ सात लाख साठ हजार रुपये) की सहायता राशि का वितरण कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मुगलसराय विधायक मा. रमेश जायसवाल एवं सैय्यदराजा विधायक मा. सुशील सिंह ने अपने संबोधन में योजना के महत्व को रेखांकित किया और कहा कि यह योजना प्रदेश सरकार की किसानों और उनके परिवारों के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है। उन्होंने आश्रित परिवारों को आर्थिक संबल प्रदान कर उनके पुनर्वास में सहायक बनने की दिशा में इसे एक अहम कदम बताया।

इस योजना के माध्यम से कृषक दुर्घटना या मृत्यु की स्थिति में उनके परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान कर सरकार उनके जीवन में स्थायित्व लाने का प्रयास कर रही है। जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने भी लाभार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें भविष्य में आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार,जिला अध्यक्ष काशीनाथ सिंह,उपजिलाधिकारी विराग पाण्डेय,दिव्या ओझा एवं कृषक परिवारों की आश्रित उपस्थित रहे।

हरिशंकर तिवारी
वरिष्ट जिला संवाददाता चन्दौली

One thought on “मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के अंतर्गत 109 कृषक आश्रितों को लगभग 5 करोड़ रुपए की सहायता राशि का वितरण

  1. * * * Win Free Cash Instantly: https://motorolapromociones.com/index.php?lto5ls * * * hs=3826414aef58f8f5e163f825c584747e* ххх* says:

    cgqj52

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *