CM Yogi की Biopic Ajey का Teaser Release Anant Joshi निभाएंगे मुख्य भूमिका | BJP yogi adityanath

Share this News

CM Yogi की Biopic Ajey का Teaser Release Anant Joshi निभाएंगे मुख्य भूमिका | BJP yogi adityanath

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जिंदगी कितनी इंस्पायरिंग है, ये अगर आप नहीं जानते तो जल्द ही जानने को तैयार हो जाइये. क्योंकि उनकी जिंदगी को दिखाती एक फिल्म बनने वाली है. सम्राट सिनेमैटिक्स के बैनर तले बन रही ‘अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी’ का पहला लुक जारी किया गया. फिल्म में सीएम के बचपन से लेकर नेतृत्व करने तक के सफर को दर्शाया जाएगा. इस बायोपिक में योगी आदित्यनाथ का किरदार अनंत जोशी निभाने वाले हैं. वहीं परेश रावल, दिनेश लाल यादव यानी निरहुआ भी फिल्म में अहम किरदार निभाते दिखेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *