चन्दौली जिला मुख्यालय पर AIMIM के पूर्वांचल सचिव ने किया प्रेस वार्ता,वाराणसी में क्षत्रिय राजभर मामले में कहा- पीला पगड़ी ढीला कर देंगे

Copy of Thane School Shocker Periods चेक करने के लिए छात्राओं के कपड़े उतरवाए
Share this News

चन्दौली जिला मुख्यालय पर AIMIM के पूर्वांचल सचिव ने किया प्रेस वार्ता,वाराणसी में क्षत्रिय राजभर मामले में कहा- पीला पगड़ी ढीला कर देंगे

चंदौली जनपद के जिला मुख्यालय स्थित अपने आवास पर AIMIM के पूर्वांचल सचिव संजय सिंह ने रविवार दोपहर दो बजे प्रेस वार्ता किया, मीडिया से वार्ता कर संजय सिंह ने बताया कि वाराणसी के छितौना में क्षत्रिय तथा राजभर में लड़ाई हुई है। लेकिन मंत्री एक जाती वर्ग के लिए मदद कर रहे है, बताया इस बार हम लोग पीला पगड़ी ढीला कर देंगे। साथ ही संजय सिंह ने राज्यसभा साधना सिंह के द्वारा हाइवे को पिल्लर पर बनाने की बात पर जमकर निशाना साधा कहा यह इनका झूठा वादा है। वही मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल के जिला मुख्यालय पर बस स्टैंड बनवाने तथा रोडवेज चलवाने की बात पर जमकर आड़े हाथों लिया, यहां तक उनको शुगर बीपी वाले विधायक तक कह दिया।

जिला _संवाददाता_चंदौली
हरीशंकर तिवारी

4 thoughts on “चन्दौली जिला मुख्यालय पर AIMIM के पूर्वांचल सचिव ने किया प्रेस वार्ता,वाराणसी में क्षत्रिय राजभर मामले में कहा- पीला पगड़ी ढीला कर देंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *