ब्रेकिंग चंदौली चंदौली पहुंचे सपा के एमएलसी लाल बिहारी यादव
नेगुरा में दो समुदायों के बीच मारपीट में बादशाह खान की मौत मामले में पीड़ित परिवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी कोष से दिया एक लाख रुपए का चेक
एमएलसी लाल बिहारी यादव ने मृतक के परिवार को सौंपा चेक
बताया थानाध्यक्ष से बात हुई है बादशाह खान की मौत मामले में फरार अभियुक्तों की 10 दिनों में होगी गिरफ्तारी
नेगुरा कांड को लेकर कहा यह सरकार अल्पसंख्यकों,गरीबों,दलितों की विरोधी है
यहां सामंतवाद पहले से हावी है, उसी का नतीजा है कि ऐसी घटना हुई है
पीएम मोदी द्वारा वाराणसी के टोटो शहर बनाए जाने वाले बयान पर कहा उसी का नतीजा है वाराणसी में 4-5 लाख वोटो से जितने वाला व्यक्ति चुनाव हार रहा था, ईवीएम व शासन-प्रशासन के बदौलत देश का प्रधानमंत्री चुनाव जीत रहा है
वाराणसी में क्षत्रिय बनाम राजभर मामले में कहा वहां भी सामंतवादी व्यवस्था के तहत राजभर को मारा गया
विंध्याचल में भाजपा विधायक के होटल में लखनऊ से आई एक श्रद्धालु का फोटो वीडियो वायरल मामले कहा – ये भाजपा सरकार में आम बात है
सदर कोतवाली क्षेत्र के नेगुरा में मृतक बादशाह खान के परिवार से मिलने आए थे सपा के एमएलसी लाल बिहारी यादव
रिपोर्ट,,,,,, हरिशंकर तिवारी