घरेलू एलपीजी सिलेंडर का दुरप्रयोग पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज
घरेलू गैस सिलेंडर की रिफिलिंग करने वाले दुकानदार पर छापेमारीआगे भी जारी रहेगा अभियान जिले में अवैध ढंग से घरेलू गैस की रि-फीलिंग का धंधा चलाने वालों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई होगी सुनिश्चित जिला पूर्ति अधिकारी मनीष विक्रम ने बताया कि शमशेर कुशवाहा निवासी मोहरगंज मार्केट विख चहनियाँ तहसील सकलडीहा द्वारा घरेलू गैस सिलेण्डरों से गैस रिफिलिंग कर गैस की कालाबजारी करते हुए विगत दिनों में पाए गए।उप जिलाधिकारी सकलडीहा के निर्देश पर आपूर्ति विभाग की टीम जिसमें पूर्ति निरीक्षक अमित प्रसाद विख-चहनिया पूर्ति निरीक्षक विक्रान्त श्रीवास्तव सकलडीहा व पूर्ति लिपिक बिपिन कुमार गुप्ता विख चहनिया द्वारा थानाध्यक्ष बलुआ से सम्पर्क कर पुलिस बल के साथ पहुंचे तो दुकान का शटर खुला हुआ था।
अन्दर जाकर देखने पर पाया गया कि भारी मात्रा में घरेलू गैस सिलेण्डर (इण्डेन, भारत एवं एचपी) गैस सर्विस तथा 5 किग्रा के बिना ब्रान्ड के रखें मिले। दुकान के अन्दर घरेलू गैस सिलेण्डरों के अलावा 02 (दो) रिफिलर एंव 18 प्रेशर रेगुलेटर और भारी मात्रा में बरामद सिलेण्डर,165 अदद विभिन्न जनपदीय गैस एजेन्सीयों की पासबुक बरामद हुई जिस पर (धारा 173 बी एन एस एस के तहत) प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गई।निरीक्षण के दौरान पूर्ति निरीक्षक अमित प्रसाद, पूर्ति निरीक्षक विक्रान्त श्रीवास्तव सकलडीहा व पूर्ति लिपिक बिपिन कुमार गुप्ता, उप निरीक्षक अमित कुमार मिश्रा, मोहरगंज पुलिस चौकी, श्री अल्ताफ अहमद कास्टेबल मौजूद रहे।
हरिशंकर तिवारी
वरिष्ट जिला संवाददाता चन्दौली
https://shorturl.fm/5JO3e
https://shorturl.fm/m8ueY
https://shorturl.fm/68Y8V
https://shorturl.fm/bODKa
https://shorturl.fm/YvSxU
https://shorturl.fm/XIZGD